Special Bulletin: राम मंदिर पर कई बड़े फैसले होने की संभावना, Ram Mandir Trust की आज होगी बैठक
ABP News Bureau | 19 Feb 2020 02:18 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार की तरफ से बनाए गए ट्रस्ट की आज दिल्ली में पहली बैठक हो रही है. आज शाम पांच बजे से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में राम मंदिर ट्रस्ट के अस्थाई दफ्तर में पहली बैठक होगी. जिसमें राम मंदिर निर्माण से जुड़े कई मुद्दों के अलावा भूमिपूजन की तारीख तय हो सकती है. ट्रस्ट की बैठक से पहले अयोध्या के बड़े संत महंत नृत्यगोपाल दास और वीएचपी नेता चंपत राय को ट्रस्ट में नॉमिनेट किया गया है. ट्रस्ट की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आईएएस अधिकारी और राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी शामिल होंगे. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आज की मीटिंग में राम मंदिर के मॉडल को लेकर कुछ फाइनल बात हो सकती है. आज पता चल सकता है कि विश्व हिंदू परिषद का 90 के दशक का मॉडल चलेगा या नए मॉडल पर मंदिर बनेगा.