'अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई बाधा मुश्किल नहीं'- 'वंडर वुमेन' Seema Rao | ABP Shakti Samman
ABP News Bureau | 07 Mar 2020 02:45 PM (IST)
डॉक्टर सीमा राव या कहें भारत की वंडर वुमन.. भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर, जो कॉम्बेट शूटिंग इस्ट्रक्टर है. 8th Degree Military Martial Arts में Blackbelt भी सीमा राव के नाम है. डॉक्टर सीमा दुनिया की उन चुनिंदा इंस्ट्रक्टर्स में से हैं जिन्हें जीत कुन दो- कॉम्बैट तकनीक सिखाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है . सीमा राव Mrs India World Beauty Pageant की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.
डॉ. सीमा मानती हैं अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी बादा मुश्किल नहीं होती. उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'शक्ति सम्मान' में सम्मानित किया.
डॉ सीमा ने हमेशा नई चुनौतियों का सामना किया और कुछ नया कर दिखाया...तभी दुनिया ने आपको कहा – सीमा राव – द वंडर वुमेन.
डॉ. सीमा मानती हैं अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी बादा मुश्किल नहीं होती. उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'शक्ति सम्मान' में सम्मानित किया.
डॉ सीमा ने हमेशा नई चुनौतियों का सामना किया और कुछ नया कर दिखाया...तभी दुनिया ने आपको कहा – सीमा राव – द वंडर वुमेन.