Shahrukh Khan का नया जादू और देश का पहला रेडी-टू-मिक्स बॉडीवॉश हुआ लांच | Godrej | Partnered
ABP News Bureau | 23 Jul 2022 01:32 PM (IST)
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने गोदरेज मैजिक बॉडी वॉश को लॉन्च किया है. यह भारत का पहला रेडी टू मिक्स प्रोडक्ट लॉन्च है. प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शाहरुख खान को चुना गया है और सबसे खास बात है कि यह दूसरे बॉडी वॉश के मुकाबले काफी सस्ता है. इसमें कम से कम प्लास्टिक और पानी का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में जानिए कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल?
#ShahrukhKhan #Godrej #BodyWash #MagicBodywash