ABP Shakti Samman: 'गिरते-पड़ते लड़ जाना है, रुक जाना मुझको रास नहीं'- महिला दिवस पर Nidhi Narwal की कविता
ABP News Bureau | 07 Mar 2020 02:15 PM (IST)
आठ मार्च को महिला दिवस है. महिला दिवस के मौके पर ABP न्यूज खास कार्यक्रम 'शक्ति सम्मान' का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में कई महिलाओं को उनके हौसले, जज्बे और उनके योगदान के लिए एबीपी न्यूज़ सम्मानित करेगा. इस मौके पर युवा कवयित्री निधि नारवाल ने अपनी कविताओं से महिलाओं के जज्बे को बढ़ाया.