अरविंद केजरीवाल की लव स्टोरी- देखिए कैसे किया था पत्नी सुनीता को प्रपोज ?
ABP News Bureau | 14 Feb 2020 02:54 PM (IST)
आज वैलेंटाइंस डे है यानि प्यार के जश्न का दिन और इस मौके पर बात तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन रहे अरविंद केजरीवाल की. क्या आप जानते हैं कि आमतौर पर बेहद गंभीर और संजीदा दिखने वाले अरिवंद केजरीवाल ने बड़े ही दिलचस्प और रोमैंटिंग अंदाज़ में अपनी कोर्समेट को ट्रेनिंग के दौरान 1993 में प्रपोज़ किया था, जो आज उनकी पत्नी हैं. दोनों ने अपनी पहली फिल्म और फर्स्ट डेटिंग पर भी बात की. 27 साल पहले एक-दूसरे से जुड़े अरविंद और सुनीता आज तक हर मायने में एक-दूसरे के हमसफ़र बनकर कदम से कदम मिलाकर ज़िंदगी का हर मुकाम पार कर रहे हैं.