Baba Ramdev: हिमालय की खाक छानने वाला गुमनाम संन्यासी कैसे बना योग का सबसे बड़ा ब्रांड ?
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2020 09:57 PM (IST)
तन पर भगवा कपड़े और पैरों में खड़कते लकड़ी के खडाऊं. लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव की बस यही एक पहचान नहीं है. वो एक ऐसे योगी के तौर पर भी पहचाने जाते हैं, जिन्होंने किताबों और कंदराओं में छिपी योग की ताकत को निकालकर उसे आम लोगों के लिए सेहत का रामबाण बना दिया है. यूं तो बाबा रामदेव से पहले महर्षि महेश योगी और अयंगर जैसे योग गुरुओं ने दुनिया भर में योग का डंका बजाया है. लेकिन योग को शरीर, स्वास्थ्य और सौंदर्य से जोड़कर बाबा रामदेव ने योग की जो नई पैकेजिंग की है, उसने उन्हें देश- विदेश में घर–घर तक पहुंचा दिया है. इस वीडियो के जरिए जानिए कि कैसे हिमालय की खाक छानने वाला ये गुमनाम संन्यासी बन गया टीवी कैमरों की खुराक. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि बियाबानों में भटकने वाला ये योगी महज चंद सालों में कैसे बन गया योग का सबसे बड़ा ब्रांड.