महात्मा बुद्ध की गाथा: कहानी सिद्धार्थ गौतम के गौतम बुद्ध बनने की | भारतवर्ष | Ep-1
ABP News Bureau | 31 Dec 2021 03:47 AM (IST)
न्यूज टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज 'भारतवर्ष' हमारे आपके बनने और बढ़ने की कहानी है. भारत के इतिहास में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिनके जीवन, जिनकी बातें और जिनकी दी हुई सीख ने इस भारत को बनाया है. भारतवर्ष में जो कहानियां हैं वो महानता की कहानी नहीं है. ये आम से महान बनने की कहानी है. इसीलिए भारतवर्ष में सबसे पहले बात गौतम बुद्ध की.