समाजवादी पार्टी से जुड़ा सोनभद्र नरसंहार का कनेक्शन, पार्टी ने नकारा, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 22 Jul 2019 10:20 AM (IST)
यूपी सरकार की जांच के मुताबिक, सोनभद्र नरसंहार की घटना का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त समाजवादी पार्टी का नेता है. वो पार्टी के विधायक रहे रमेश चंद्र दूबे का दाहिना हाथ माना जाता है. राज्य सरकार के दावे के मुताबिक, पिछले लोकसभा चुनाव में आरोपी ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया था. सोनभद्र के डीएम की शुरूआती जांच में ये सारी बातें सामने आई हैं. ये भी पता चला है कि आरोपी प्रधान को अखिलेश सरकार में सड़क बनाने के कुछ ठेके भी मिले थे. हालांकि, समाजवादी पार्टी यज्ञदत के पार्टी से किसी भी तरह के कनेक्शन को नकार चुकी है.