सोनम की 'द ज़ोया फैक्टर' को लेकर मिली जुली रही लोगों की राय, इस तरह था ऑडियंस रिस्पांस
ABP News Bureau | 20 Sep 2019 11:21 PM (IST)
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म द ज़ोया फैक्टर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो अपने विषय को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है. ये फिल्म अनुजा चौहान की इसी नाम से छपी नॉवेल पर आधारित है. इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें दिखाया गया है कि जोया यानि सोनम उस दिन पैदा हुईं जिस दिन भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता. उसके बाद वो क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म साबित होती हैं. इसके साथ ही क्रिकेट टीम के कैप्टन निखिल खोड़ा यानी दुलकर सलमान को ज़ोया से प्यार भी हो जाता है. लेकिन क्या क्रिकेट टीम सिर्फ लक की वजह से हमेशा जीत हासिल करती है या फिर उसमें उनकी मेहनत भी शामिल है. फिल्म की कहानी इसी के ईर्द गिर्द बनाई गई है.