राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी ने अमेठी से भरा पर्चा, हलफनामे में ग्रेजुएट नहीं होने की दी जानकारी
ABP News Bureau | 12 Apr 2019 11:06 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से पर्चा भर दिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जीत का बिगुल फूंक दिया. अमेठी में साल 2014 में राहुल गांधी सिर्फ 1 लाख 7 हजार वोटों से जीते थे. स्मृति ने हलफनामा में अपनी संपत्ति और पढ़ाई लिखाई का जिक्र भी किया है. 2004 में स्मृति की संपत्ति 26 लाख 98 हजार रुपये थी, जो अब बढ़ कर 4 करोड़ 71 लाख रुपये हो गई है. पर्चे में स्मृति ने ये भी भरा कि वो BA पास नहीं हैं.