संजय राउत ने PM मोदी का उड़ाया मजाक, कहा- पहला आदमी देखा जिसने कपड़े पहनकर संगम में डुबकी लगाई
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 10:24 AM (IST)
प्रयागराज में पीएम मोदी ने कल संगम में डुबकी लगाई तो शिवसेना सांसद ने उनपर अजीबोगरीब तंज कसा. कुंभ में पीएम मोदी की डुबकी का शिवसेना सांसद संजय राउत ने मजाक उड़ाया है. राउत ने कहा है कि पहला आदमी देखा जिसने कपड़े पहनकर डुबकी लगाई है.. संजय राउत ने ये भी कहा कि अब शिवसेना उनके साथ है इसलिए चुनाव में कपड़े नहीं उतरेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने कुंभ में शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की और साथ ही उनके परिवार वालों की खुशहाली व देश की सरहदों की सुरक्षा करने वाले सैनिकों की मजबूती व कामयाबी का विशेष संकल्प लिया.