Sansani:दिल्ली हिंसा के 13 शैतान ! | Crime News
एबीपी न्यूज़ | 10 Jan 2026 12:00 PM (IST)
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई...धर्म के नाम पर हिंसा भड़काई...और पुलिसवालों पर पत्थरों की बौछार करवाई...ये कहानी- उस साजिश की है- जिसने दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाको को जंग के मैदान में तब्दील कर दिया था। ये उस साजिश की दास्तान है-जिसके तहत 6 और 7 जनवरी की दरम्यानी रात दिल्ली को नफरत की आग में झोंकने की प्लानिंग थी । सबकुछ षड़्यंत्रकारियों की योजना के मुताबिक था...और फिर कुछ ऐसा हुआ कि शैतानों के विध्वंस का प्लान चौपट हो गया । और अब तुर्कमान गेट हिंसा कांड में दिल्ली पुलिस ने जो खुलासा किया है-उसने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी ।