शेयर बाजार में दिखी भारी गिरावट, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
ABP News Bureau | 01 Aug 2019 08:45 PM (IST)
सेंसेक्स आज 462.80 अंक की गिरावट के साथ 37018.32 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 138 अंक टूट कर 10980 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार ने बंद होते समय थोड़ी रिकवरी कर ली, वरना दोपहर के बाद के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 713.50 अंक लुढ़क कर 36,767.62 अंक तक पहुंच गया था. जबकि, निफ्टी 222.80 अंक टूटकर 10,889.55 अंक तक गिर गया था. शेयर बाजार में गिरावट का बड़ा कारण अमेरिका को माना जा रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 10 साल में पहली बार ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है, इससे अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा.