शरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019, कहा- नई पीढ़ी काम करती है उन्हें मौका मिले
ABP News Bureau | 12 Mar 2019 10:00 AM (IST)
NCP प्रमुख शरद पवार ने ऐलान कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. मैं चाहता हूं कि जो नई पीढ़ी काम करती है उन्हें मौका मिले और हम पूरे परिवार ने बैठकर ये फैसला लिया है. हालांकि, शरद पवार ने संकेत दिए हैं कि वो अपनी जगह पर अपने पोते पार्थ पवार को चुनाव लड़ा सकते हैं. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पवार के इस फैसले को मोदी की लहर से जोड़ रहे हैं. शरद पवार का ये फैसला कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा सकता है. चुनाव शुरू होने में एक महीना बचा है और अभी कांग्रेस और एनसीपी ये तय नही कर पाए हैं की कौन कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा और महागठबंधन में कितने दल को साथ लेना है.