बड़ी बहस: जेल से रिहा हुआ आतंकी मसूद अजहर, पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी आतंक-परस्ती | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 09 Sep 2019 06:42 PM (IST)
आतंकी मसूद अजहर को चुपके से रिहा करते हुए इमरान ख़ान की हुकूमत ने उसे भारत के खिलाफ साजिश की खुली छूट दे दी है... आजाद इसलिए किया है ताकि वो आतंकी साजिश को अंजाम दे सके...दूसरी तरफ़ जो पाकिस्तान कश्मीरियों के लिए हमदर्दी के आंसू बहाता है, उसी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ PoK के लोगों ने बग़ावत कर दी है...लोग अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतर आए हैं...यानी एक तरफ़ मसूद अज़हर के सहारे पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ आतंकी गतिविधियों की साज़िश रच रहा है, दूसरी तरफ़ ख़ुद PoK को लेकर पाकिस्तान दुनिया में घिरता जा रहा है.