सीधा सवाल: क्या जनसंख्या नियंत्रण के लिए धर्म रुकावट पैदा करता है ? देखिए सबसे बड़ी बहस
ABP News Bureau | 16 Aug 2019 06:57 PM (IST)
जनसंख्या विस्फोट पर पीएम की सलाह को लेकर सियासत हो रही है. धार्मिक नजरिए से इस सवाल पर विचार किया जा रहा है. कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने जब लाल किले से जनसंख्या विस्फोट को रोकने की बात कही तो AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी उसके विरोध में खड़े हो गए. कह रहे हैं कि ये लोगों की निजी ज़िंदगी में दखल देने की तरह है और ये आइडिया ऐसा है जो रिजेक्ट हो चुका है. इससे भारत बुजुर्गों का देश बन जाएगा. चीन ने भारत से काफ़ी कम आबादी के वक़्त एक बच्चे की नीति अपना ली थी और अब जब उसको लग रहा है कि इस नीति में बदलाव की ज़रूरत है तो उसने बदलाव भी किया है.