सीधा सवाल: क्या एग्जिट पोल मनोरंजन है? देखिए सबसे बड़ी बहस
ABP News Bureau | 20 May 2019 06:57 PM (IST)
एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं और क़रीब-क़रीब हर चैनल के एग्ज़िट पोल कह रहे हैं कि एनडीए की जीत हो रही है. लेकिन विपक्ष को अभी भी उम्मीद है...ऑस्ट्रेलिया की मिसाल दी जा रही है...2004 के एग्ज़िट पोल की दलील देकर सवाल उठाए जा रहे हैं. आनंद शर्मा और राजीव शुक्ला जैसे कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल तो सिर्फ़ मनोरंजन के लिए है. वहीं ममता बनर्जी कह रही हैं कि एग्जिट पोल गॉसिप है. क्या वाकई एग्जिट पोल मनोरंजन के लिए है ? क्या एग्जिट पोल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है ?