कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से होगा देश की मंदी का इलाज ? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 20 Sep 2019 06:31 PM (IST)
सरकार ने आज कंपनियों को ख़ुश करते हुए 1 लाख 45 हज़ार करोड़ का तोहफ़ा दिया. कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती के ज़रिए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की गई है. सरकार के इस फ़ैसले से शेयर बाज़ार गदगद है. 10 साल में आज शेयर बाज़ार में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कॉरपोरेट टैक्स घटाने के क़दम को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही ये भी कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में इससे मदद मिलेगी. लेकिन सरकार के इस पैकेज पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राहुल गांधी कह रहे हैं कि सरकार का ये फ़ैसला डॉनल्ड ट्रंप को ख़ुश करने के लिए है. अमेरिका के ह्यूस्टन में जो हाउडी मोदी इवेंट हो रहा है, उसके लिए सरकार के ख़ज़ाने पर बोझ डाला जा रहा है.