काशी में 'शक्ति प्रदर्शन' से फिर मिलेगी सत्ता ? वाराणसी से देखिए सीधा सवाल । 26.04.2019
ABP News Bureau | 26 Apr 2019 06:48 PM (IST)
कल से लेकर आज दोपहर तक काशी पूरी तरह मोदी के रंग में रंग गई. प्रधानमंत्री रोड शो के लिए आए. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. लोगों से रू-ब-रू हुए...काशी के कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद लिया और फिर उन्होंने अपना चुनावी पर्चा दाखिल किया लेकिन मोदी का ये दौरा सिर्फ़ काशी तक ही सीमित नहीं है. अभी 4 दौर में 240 सीटों पर चुनाव होना बाक़ी है और ये वो इलाक़े हैं जहां पिछली बार बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी. काशी के इस दौरे से प्रधानमंत्री ने इन सभी 240 सीटों पर अपना दावा मज़बूत करने की कोशिश की है. मोदी के काशी दौरे के क्या हैं मायने.