चुनाव आयोग के 'चाबुक' से थम जाएगी बदज़ुबानी ? सीधा सवाल में देखिए दरभंगा से बड़ी बहस
ABP News Bureau | 16 Apr 2019 07:18 PM (IST)
कल ही चुनाव आयोग ने 4 बड़े नेताओं के प्रचार पर पाबंदी लगाई है लेकिन चुनाव आयोग के डंडे के बाद नेताओं का हथकंडा शुरू हो गया है. योगी जहां हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए वहीं आज़म की तरफ़ से उनके बेटे ने मोर्चा संभाला. बीएसपी भी मायावती पर पाबंदी को पचा नहीं पा रही है. वहीं चुनाव आयोग के एक्शन के बावजूद नेताओं की ज़हरीली ज़ुबान थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि बिहार की धरती से भी आज नवजोत सिंह सिद्धू ने वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश की है. देखिए सीधा सवाल में बड़ी बहस