सीधा सवाल: बेटी के अधिकार पर धर्म की दीवार क्यों? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 09:36 PM (IST)
स्वरूपानंद सरस्वती की मानें तो बेटियों के दाह-संस्कार करने से माता-पिता को मोक्ष नहीं मिलता...यानी स्वरूपानंद सरस्वती के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी को इसलिए मोक्ष नहीं मिलेगा क्योंकि उनकी बेटी ने उनको मुखाग्नि दी है...जिन माता-पिता की बेटियों ने अंतिम संस्कार किया, उनको मोक्ष नहीं मिलेगा...स्वामी स्वरूपानंद यहीं नहीं रुके...बल्कि ये भी कह दिया कि बेटियां लालच के लिए माता-पिता का अंतिम संस्कार करती हैं...उस क़ानून पर भी सवाल उठा दिए जिसमें बेटियों को माता-पिता की संपत्ति में बराबर का अधिकार दिया गया है...आख़िर ये कैसी सोच है?