गुजरात: जाति की 'बांटने वाली राजनीति' ने दूल्हे को घोड़े से उतारा!
ABP News Bureau | 14 May 2019 10:36 PM (IST)
लोकसभा चुनाव का छठा चरण जैसे ही खत्म हुआ...अचानक जाति की बात जोर शोर से सुनाई देने लगी...मायावती ने पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाये तो पीएम ने जवाब दिया कि जितने साल बुआ-बबुआ मुख्यमंत्री रहे उतने साल अकेला मैं गुजरात का सीएम रहा...लेकिन चुनाव में कभी जाति का सहारा नहीं लिया...अब मोदी के इसी गुजरात से जाति पर संग्राम की अजीबोगरीब खबर और तस्वीर आयी है...शादी में घोड़ी चढ़ने पर हंगामा हो गया क्योंकि जो घोड़ी चढ़ना चाहता था वो अनुसूचित जाति का था...और सवर्ण उसे ऐसा करने से रोकना चाहते थे.