दिल्ली में SAT CAB सम्मेलन का हुआ आयोजन, टीवी चैनलों के लिए TRAI के नए नियमों पर हुई चर्चा
ABP News Bureau | 30 Jan 2019 01:18 PM (IST)
अपने पसंदीदा 100 चैनल चुनने के लिए अब आपके पास 1 दिन का समय बचा है. इसी सिलसिले में दिल्ली में Satellite and Cable Symposium का आयोजन हुआ. SAT CAB सम्मेलन में एबीपी न्यूज के सीईओ अविनाश पांडेय, TRAI के एडवाइजर एस के सिंघल , सेट टॉप बॉक्स के उत्पादक खरबंदा समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया.