गॉसिप गर्ल्स: डांस क्वीन सपना बनीं हीरोईन ! देखिए सपना चौधरी पर खास एपिसोड
ABP News Bureau | 12 Feb 2019 02:27 PM (IST)
सपना चौधरी दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म से डेब्यु कर चुकी हैं. इस फिल्म में सपना चौधरी के एक आम लड़की से आईपीएस ऑफिसर तक के सफर को दिखाया गया है. मुख्यत: ये कहानी 4 दोस्तों की है जो बचपन से एक साथ हैं और अपने-अपने उजव्वल भविष्य के सपने देख रहे हैें. लेकिन इनकी आम सी जिंदगी में एक तूफान आता है जिससे इनकी जिंदगियां बदल जाती हैं. इससे पहले सपना चौधरी बॉलीवुड की दो फिल्मों ’वीरे की वेडिंग’ और ’नानू की जानू’ में स्पेशल नंबर भी कर चुकी हैं.