सनसनी: कैमरे के सामने अभिनंदन पर जुल्म ! कैद में मानसिक यातनाओं की डरावनी कहानी !
ABP News Bureau | 03 Mar 2019 09:54 AM (IST)
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान में करीब 2 दिन बिताकर कल रात 9 बजकर 21 मिनट पर अपने वतन भारत लौट आए. अब उनका पहला बयान सामने आया है. अभिनंदन ने कहा है कि पाकिस्तान ने उन्हें शारीरिक नहीं मानसिक यातना दी. इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वहां अभिनंदन को एकांत सेल में रखा गया और उन्हें टीवी, फोन, अखबार की भी सुविधा नहीं दी गई. इसके तहत लगता है कि पाकिस्तान ने जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया. अभिनंदन को एकदम अलग और एकांत में रखा गया. न ही उन्हें उनके रिहा करने की जानकारी दी गई थी.