पुरानी दिल्ली से फिर रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन, भारत-पाक तनाव के बीच बंद हो गई थी सेवा
ABP News Bureau | 04 Mar 2019 10:48 AM (IST)
भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के बाद बंद हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन फिर शुरु हो गई है. पिछले कुछ दिन से तनाव के बीच ये ट्रेन बंद हो गई थी .. लेकिन अब ये फिर चलने लगी है. ये तस्वीरें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की हैं .. जहां से कल रात समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए रवाना हुई ..10 डिब्बों की ट्रेन में सफर करने वाले सिर्फ 12 यात्री थे..हाथ में पाकिस्तान का पासपोर्ट लिए मिलिए नजीमुद्दीन और अमीना बेगम से .. नजीमुद्दीन पाकिस्तानी हैं लेकिन उनकी पत्नी अमीना हिंदुस्तान की रहने वाली हैं. परिवार से मिलने आए ये लोग 20 दिन के अंदर ही वापस जा रहे हैं क्योंकि ये ट्रेन भारत में दिल्ली से अटारी बॉर्डर और पाकिस्तान में लाहौर से वाघा बॉर्डर तक चलती है.