टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर से वेब सीरीज 'द फाइनल कॉल' और छोटे पर्दे पर उनकी वापसी को लेकर खास बातचीत
ABP News Bureau | 22 Mar 2019 12:42 PM (IST)
टीवी सोप क्वीन एकता कपूर के लंबे समय तक चले सीरियल 'कहनी घर घर की' में 'पार्वती' की मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर भारतीय टेलीविजन की सबसे प्रिय अभिनेत्री में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने एक वेब सीरीज द फाइनल कॉल में मुख्य भूमिका निभाई है. इस वेब सीरीज में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी हैं. साक्षी ने एक बच्ची को गोद भी लिया है. साक्षी ने अपनी बच्ची को 'दित्या' नाम दिया है.