सैफ अली खान ने कहा- सेक्रेड गेम्स-2 से लोगों को बहुत उम्मीदें, देखें खास इंटरव्यू
ABP News Bureau | 31 Jul 2019 06:10 PM (IST)
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स-2 को लोग 15 अगस्त से देख सकेंगे. वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स ने दूसरा टीजर शेयर किया है. इस टीजर में 'जोजो' (सुरवीन चावला) के किरदार को बताने की कोशिश की गई है. टीजर में गायतोंडे और जोजो के साथ फोन पर बातचीत शामिल है. बता दें कि नेटफिल्क ने इससे पहले भी एक टीजर शेयर किया था. यहां देखिए सेक्रेड गेम्स पार्ट टू के लीड कैरेक्टर सैफ अली खान का इंटरव्यू.