आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, देखिए प्रशंसकों का रिएक्शन
ABP News Bureau | 19 Jul 2019 06:30 PM (IST)
भारत के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है. 46 साल के सचिन तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित सूची में जगह पाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं. सचिन से पहले पांच भारतीय क्रिकेटरों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है. पिछले साल भारत के दिग्गज क्रिकेटर 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को इस सूची में जगह दी गई थी. सचिन तेंदुलकर की इस उपलब्धि पर क्रिकेट फैंस ने क्या कहा ? देखिए.