बस्ती में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या पर बवाल, पुलिस के साथ हुई छात्रों की झड़प
ABP News Bureau | 10 Oct 2019 09:39 AM (IST)
यूपी के बस्ती में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या के बाद कल बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया जिसके बाद पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कई जगहों पर पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई, हालांकि छात्र नेता की हत्या का एक आरोपी मौके से ही पकड़ा गया और दूसरा भागने की कोशिश कर रहा था तभी लोगों ने धर दबोचा. आरोपी पकड़े गए लेकिन जिस तरह शहर में दिनभर हंगामा होता रहा उसको लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालात काबू में नाकाम रहने वाले दो पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. फिलहाल शहर में हालात काबू में है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.