रोहित शेट्टी बच्चों के लिए लेकर आ रहे हैं 'गोलमाल जूनियर', देखिए उनसे खास बातचीत
ABP News Bureau | 11 May 2019 09:24 PM (IST)
निर्माता रोहित शेट्टी की आने वाली 'गोलमाल जूनियर' को बॉलीवुड बिरादरी का साथ मिल रहा है. पिछले दशक में शेट्टी की दिग्गज फिल्म सीरीज 'गोलमाल' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इसी कड़ी में अब निकेलोडियन ने अपने नए एनिमेशन 'गोलमाल जूनियर' के जरिए 'गोलमाल' फिल्म सीरीज की एक पूरी नई दुनिया दिखाने के लिए रिलायंस एनीमेशन और रोहित शेट्टी पिक्चर के साथ हाथ मिलाया है. यह दिग्गज फिल्म का जादू एनिमेशन के माध्यम से फिर से बनाने में मदद करेगा. एनिमेशन ट्रेलर को बच्चों के लिए रिलीज करने के बाद 13 मई से इसे बच्चों के चैनल सोनिक पर प्रदर्शित किया जाएगा.