मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, छठीं बार हो रही है पूछताछ | पंचनामा (22.02.2019)
ABP News Bureau | 22 Feb 2019 08:12 PM (IST)
सुबह करीब 11 बजे वाड्रा दिल्ली के जामनगर हाउस में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे. पूछताछ के लिए जब वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए. अबतक उनसे 26 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है. इससे पहले बुधवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से पूछताछ नहीं हो पाई थी. वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए विदेश में संपत्ति खरीदने का आरोप है.