मीका सिंह विवाद पर बोलीं ऋचा चड्ढा- कलाकार प्यार और अमन की बात करते हैं
ABP News Bureau | 13 Aug 2019 07:41 PM (IST)
अपनी आनेवाली फिल्म 'सेक्शन 375' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रिचा चड्ढा से जब मीका सिंह कंट्रोवर्सी के बारे में सवाल पूछा गया तो रिचा ने कहा, "देखिए मेरा अलग नजरिया है. मुझे लगता है कि कलाकार जो होते हैं, प्यार की बात करते हैं, अमन की बात करते हैं. हमारी एक साझा संस्कृति है. यहां भी पंजाबी हैं, वहां भी पंजाबी हैं. बुल्लेशाह को यहां भी गाते हैं, उस तरफ भी गाते हैं. मुझे लगता है कि कलाकारों को इसलिए बैन करते हैं क्योंकि कलाकार दोस्ती करवा सकते हैं दोस्त!"