सफला एकादशी : इस व्रत को करने से रुके काम होंगे सफल | Safala Ekadashi | Dharma Live
ABP Live | 09 Dec 2022 08:16 PM (IST)
सफला एकादशी इस साल की आखिरी एकादशी जिसको करने से आपको पुण्य मिलेगा। इस एकादशी से आपके ऐसे काम जो की कई सालों से रुके हुए थे, वो भी प्रगति की ओर बढ़ जाते हैं । तो आइये बात करते हैं सफला एकादशी के बारे में ।