Navratri 2022 Day 4 : ऐसे करें मां कूष्मांडा की पूजा, जानें भोग और उपाय । 9 देवियां
ABP News Bureau | 29 Sep 2022 09:19 AM (IST)
आदिशक्ति भवानी का चौथा रूप मां कूष्मांडा की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. कहते हैं मां कूष्मांडा सौरमंडर की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती है. देवी कूष्मांडा की कृपा से साधक को रोगों शोक और तमाम दोष से लड़ने की शक्ति मिलती है. 29 सितंबर 2022 को मां कूष्मांडा की उपासना की जाएगी.