Budh Vakri: 05 अगस्त से बढ़ेगी इन राशिवालों की मुश्किलें Dharma Live
ABPLIVE | 31 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Budh Vakri: 05 अगस्त से बढ़ेगी इन राशिवालों की मुश्किलें Dharma Live
नौकरी, कारोबार व बुद्धि के कारक ग्रह बुध 5 अगस्त को सिंह राशि में वक्री करने वाले हैं, जहां पहले से ही शुक्र ग्रह विराजमान हैं। इस तरह सिंह राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण योग का प्रभावी भी बना रहेगा। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सिंह राशि में वक्री करेंगे और 29 अगस्त तक इसी अवस्था में रहेंगे। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तब उसका प्रभाव देश दुनिया, अर्थव्यवस्था, करियर समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।