लाल किले से पीएम मोदी जो बोलते हैं, क्या वो करते हैं ? देखिए ये रिपोर्ट | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 15 Aug 2019 11:37 PM (IST)
आजादी सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं है. आजादी एक भावना है, जो जनता को तब मिलती है..जब सरकारें जनहित की समस्याओं को टालें और पालें नहीं. बल्कि समस्याओं का हल निकाल दें. ऐसे में आज लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने जब 92 मिनट का संबोधन दिया तो हमने ये पता किया कि क्या लालकिले से जो प्रधानमंत्री कहते हैं....वो करते भी हैं? इसलिए आजादी का असली मतलब समझाने वाली रिपोर्ट देखिए...घंटी बजाइए...आवाज उठाइए.