कांग्रेस ने INS सुमात्रा में अभिनेता अक्षय कुमार को ले जाने पर BJP पर बोला हमला, देखिए क्या है सच्चाई
ABP News Bureau | 10 May 2019 09:06 PM (IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को युद्धपोत आइएनएस सुमित्रा पर ले जाने के लिए अब कांग्रेस की तरफ से हमला बोला गया है. कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज दिव्या स्पंदना ने अक्षय कुमार की दो फोटो शेयर की है. तस्वीर में अक्षय कुमार INS सुमित्रा पर नजर आ रहे हैं. फोटो ट्वीट कर दिव्या ने पूछा है कि 'ये ठीक था. आप कनाडा के नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ INS सुमित्रा पर लेकर गए.' एबीपी न्यूज ने कांग्रेस के इस आरोप की सच्चाई जानने की कोशिश की तो एक पुख्ता जानकारी मिली जिसके मुताबिक ये तस्वीर सही है.