पिता आजम खान की बदजुबानी की विरासत बेटे अब्दुल्ला के पास ? देखिए
ABP News Bureau | 22 Apr 2019 10:45 PM (IST)
रामपुर का नाम आते ही लगता है, जैसे कहानी पूरी फिल्मी है...रामपुर के नाम पर कई फिल्म भी बन चुकी है...कई फिल्मों में रामपुर नाम की जगह भी आकर्षण का केंद्र रही हैं..इस चुनाव में रामपुर की लड़ाई कुछ इसी तरह की है. फिल्म एक्ट्रेस जया प्रदा वहां से मैदान में हैं और अपने भाषणों से फिल्मी डायलॉग को मात देने वाले आजम खान उनके खिलाफ खड़े हैं....आजम खान की जुबान के बारे में सभी जानते हैं. चुनाव आयोग उन्हें इस बात की सजा भी दे चुका है..लेकिन वैसी ही जुबान उनके बेटे अबदुल्ला आजम खान ने भी अपना ली है..हालांकि जया प्रदा भी मुकाबले में पीछे नहीं रहीं.