Bollywood News: इश्क़, दर्द और धुनों की उड़ान: मोहित सूरी की ‘सियारा’ ने जीता दिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Dec 2025 08:42 PM (IST)
इस फिल्मी साल की सबसे चमकदार कहानी ‘सियारा’ ने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। आहन पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने मोहित सूरी की इस म्यूजिकल लव स्टोरी को एक अलग ऊँचाई दी। यह फिल्म सिर्फ प्रेम की कहानी नहीं, बल्कि इश्क़ के दर्द, खामोशियों और सुरों के बीच पनपती उम्मीद की उड़ान है। आहन का रफ एंड रग्ड अंदाज़ किरदार को सच्चाई और तीखापन देता है, वहीं अनीत की खामोशी भावनाओं को बिना शब्दों के बयां करती है। उड़ान भरते जेट्स के बीच रचा गया यह रोमांस संगीत, भावनाओं और टूटते-बनते रिश्तों का ऐसा पैकेज है, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया।