Bihar flood: पटना में थमी बारिश लेकिन मुसीबतें अपार, दाने-दाने के लिए तरस रहे लोग
shubhamsc | 01 Oct 2019 09:54 AM (IST)
पटना में थम गई बारिश लेकिन मुसीबतें अपार, पानी निकला नहीं, बूंद-बूंद पानी, दाने दाने के लिए तरस रहे हैं लोग. नीतीश की आंखों के सामने नगर निगम की बदइंतजामी का शिकार पटना, 4 हजार करोड़ का बजट होने के बाद भी बरसात का पानी गले तक पहुंचा. नीतीश की चूक बीजेपी ने पकड़ी, गिरिराज सिंह ने मौका देखकर साध दिया निशाना-सरकार से हुई है चूक.