कांग्रेस का वार, मोदी का हथियार? अबकी बार चौकीदार पर होगा आर-पार? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 16 Mar 2019 05:21 PM (IST)
2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाने के लिए चायवाला कहकर पुकारा था. चायवाला-इस शब्द ने मोदी को जैसे चुनाव में संजीवनी दी थी. कांग्रेस को बहुत भारी पड़ा था चायवाला. 2019 में फिर उसी कांग्रेस के अध्यक्ष ने मोदी को चौकीदार कहकर चोरी के आरोप लगाए हैं. चौकीदार पर अब तक डिफेंसिव खेल रहे मोदी अब फ्रंट फुट पर स्ट्रोक की तैयारी में हैं. राहुल ने उम्मीद भी नहीं की होगी लेकिन मोदी ने चौकीदार की बदौलत 2019 में चायवाले जैसी पारी खेलने की तैयारी कर ली है. मोदी ने ऐसा टर्न दिया है कि देश का हर वो व्यक्ति चौकीदार कहा जाएगा जो देश के भले की सोचेगा. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जो करिश्मा 2014 में चायवाले ने किया था क्या वही करिश्मा चौकीदार कर पाएगा? क्या चौकीदारी के भरोसे 2019 में जीत मुमकिन है?