चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध करार दिया, नागरिकता को लेकर दी गई थी चुनौती | पंचनामा
ABP News Bureau | 22 Apr 2019 07:42 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज चुनाव आयोग से बड़ी राहत मिली. चुनाव लड़ने के लिए राहुल के नामांकन को वैध करार दिया गया. राहुल गांधी के नामांकन को योग्यता और नागरिकता के आधार पर चुनौती दी गई थी. दावा किया गया था कि राहुल ने अपने नामांकन के दौरान जो डिग्री के प्रमाणपत्र सौंपे थे, उसमें उनका नाम रॉल विंची था. वहीं अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल के साथ बीजेपी ने भी राहुल की नागरिकता पर भी सवाल उठाए थे. राहुल की नागरिकता पर उनके वकील केसी कौशिक ने न्यायालय में साल 2003 का वो कागज पेश किया, जिसमे राहुल ने अपनी नागरिकता भारतीय दिखाई है.