योगी सरकार लाएगी मॉब लिंचिंग पर कानून! 'पंचनामा' में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें
shubhamsc | 14 Jul 2019 08:13 PM (IST)
10 जुलाई को 2 साल का मासूम दिव्यांश अपने घर के बाहर नाली में गिरा जिसका अबतक कुछ पता नहीं... इस घटना के 3 दिन बाद बीएमसी की लापरवाही के चलते 10 साल का मासूम बबलू जानलेवा हादसे का शिकार हो गया... बबलू सुबह समुद्र की ओर गया और कोस्टल रोड के लिए बनाए गड्डे में गिर गया.
बबलू को बचाने गए सुजीत की भी जान चली जाती अगर लोगों ने वक्त रहते उसे गड्डे से ना निकाला होता. बिहार में सभी नदियां उफान पर हैं और उत्तर बिहार को एक बार फिर से बाढ़ का खतरा सताने लगा है.
बबलू को बचाने गए सुजीत की भी जान चली जाती अगर लोगों ने वक्त रहते उसे गड्डे से ना निकाला होता. बिहार में सभी नदियां उफान पर हैं और उत्तर बिहार को एक बार फिर से बाढ़ का खतरा सताने लगा है.