काजीरंगा पार्क में पानी का कोहराम, पंचनामा में देखिए शाम की बड़ी खबरें
shubhamsc | 15 Jul 2019 07:39 PM (IST)
असम के काजीरंगा पार्क भी बाढ़ की चपेट में है. नेशनल पार्क से सटा हाइवे पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. पूरे उफान पर बह रही ब्रह्मपुत्र नदी असम के कई जिलों में भारी तबाही मचा रही है. नदी का पानी काजीरंगा नेशनल पार्क को भी पूरी तरह से अपनी जद में ले चुका है. नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे 37 पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. जिससे हाइवे पर यातायात ठप पड़ रहा है. पानी हाइवे पर ऊपर बह रहा है जिससे यहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.