पुलवामा हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है । पंचनामा
ABP News Bureau | 17 Feb 2019 08:42 PM (IST)
आतंकियों का लॉन्च पैड खाली करा रहा है पाकिस्तान...आतंकियों को पाक आर्मी कैंप में शिफ्ट कराया जा रहा है...
पाक आर्मी कैंप में शिफ्ट हो रहे हैं हिजबुल, लश्कर के आतंकी...27 लांच पैड में एक्शन के डर से खलबली. बड़ी बात ये कि आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के कैंप में पनाह दी जा रही है. इन लांच पैड पर तकरीबन 57 से ज़्यादा आतंकी भारत में घुसने का इंतज़ार कर रहे थे.
पाक आर्मी कैंप में शिफ्ट हो रहे हैं हिजबुल, लश्कर के आतंकी...27 लांच पैड में एक्शन के डर से खलबली. बड़ी बात ये कि आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के कैंप में पनाह दी जा रही है. इन लांच पैड पर तकरीबन 57 से ज़्यादा आतंकी भारत में घुसने का इंतज़ार कर रहे थे.