कल हुई मेंहदी,आज कैथोलिक रिवाज से प्रियंका-निक की शादी, मेहमानों की एंट्री के लिए खास बारकोड
ABP News Bureau | 01 Dec 2018 02:30 PM (IST)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज शादी के बंधन में बधने वाले हैं. दोनों ही ने अपनी शादी को खासा प्राइवेट रखा है और कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही शादी में बुलाया है.खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा ने शादी में शरीक होने आए मेहमानों के लिए खास रूल भी बनाए हैं. प्रियंका की शादी से जुड़ा एक कार्ड वायरल हो रहा है इन दिनों जिसमें शादी में आए मेहमानों के लिए इन रूल्स के बारे में बताया गया है. इसमें टर्म्स एंड कन्डिशन्स लगाए लिखे एक हैं.