प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- मौसम क्लाउडी है, राडार पर नहीं आएंगे | पंचनामा (14.05.2019)
ABP News Bureau | 14 May 2019 09:06 PM (IST)
पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने तंज कसा है. इंदौर के रोड शो में सोमवार को उन्होंने कहा कि मौसम CLOUDY है पर मोदी राडार पर आ गए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि (पीएम) इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने खुद तय कर लिया कि जहाज कौन बनाएगा, जिसने कभी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया था, वो जहाज बनाएगा. उसको जमीन भी दे दी, उसको कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया. HAL से बनवाया नहीं जिसने 50 सालों तक जहाज बनाया. इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने सोचा ऐसा काम करेंगे, मौसम क्लाउडी है, राडार में नहीं आएंगे. लेकिन ये राडार पर आ गए हैं बहनों-भाईयों. अब चाहे बारिश का मौसम हो, चाहे खुली धूप हो, सब समझ गए हैं कि इनकी राजनीतिक की सच्चाई क्या है.