पति निक के साथ पहली बार दिखीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- ये हमारी ज़िंदगी की नई शुरुआत है
ABP News Bureau | 03 Dec 2018 03:36 PM (IST)
शादी के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनास के साथ आज जोधपुर में पहली झलक मिली है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा साड़ी में नज़र आईं. मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा के प्रियंका बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी भी नज़र आ रही है. प्रियंका चोपड़ा ने यहां कहा कि जोधपुर आकर उन्हें अच्छा लगा और अब उनके नए लाइफ की शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि कल ही प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई. इससे पहले दोनों ने शनिवार को कैथोलिक रीति रिवाज से शादी रचाई.