रेप के आरोपी करण ओबेरॉय के बचाव में उतरीं एक्ट्रेस पूजा बेदी, कही ये बड़ी बात
shubhamsc | 08 May 2019 05:21 PM (IST)
अभिनेत्री पूजा बेदी पिछले 15 सालों से करण ओबेरॉय को जानती हैं और दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्होंने कहा मैंने ओबेरॉय और आरोप लगाने वाली महिला दोनों के चैट्स देखे हैं कि किस तरह से वो जबर्दस्ती रिश्ता बनाने की कोशिश करती रहीं हैं और किस तरह से वो ओबेरॉय को परेशान करती रही हैं. उन्होंने कहा कि ओबेरॉय की जो छिछालेदार हो रही है, उसका ज़िम्मेदार कौन है, जबकि कथित विक्टिम की पहचान छुपाई जा रही है.